One injured in blast near railway track in sant kabir nagar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 12:27 pm
Location
Advertisement

रेलवे ट्रैक के पास विस्फोट में एक घायल, 3 सुतली बम बरामद

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मार्च 2017 5:40 PM (IST)
रेलवे ट्रैक के पास विस्फोट में एक घायल, 3 सुतली बम बरामद
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद में रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार की सुबह विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने वहां से तीन सुतली बम भी बरामद किए हैं। बम की सूचना पर आधे घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। वैशाली एक्सप्रेस को खलीलाबाद स्टेशन पर रोका गया।

जनपद के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपाठी मार्केट के समीप रेलवे ट्रैक के बगल से कूड़ा उठा रहे नेपाली युवक के हाथ में बम फट गया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया। घायल युवक राजू को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तीन जिंदा बम देखने के बाद क्षेत्र की बैरीकेडिंग कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

-आईएएनएस

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement