One arrested for pasting Khalistani flag in Himachal Assembly-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 10:11 pm
Location
Advertisement

हिमाचल विधानसभा में खालिस्तानी झंडा चिपकाने वाला गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 11 मई 2022 2:45 PM (IST)
हिमाचल विधानसभा में खालिस्तानी झंडा चिपकाने वाला गिरफ्तार
शिमला । धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रवेश द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगाने वाला एक कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य पुलिस ने बुधवार को पंजाब के मोरिंडा निवासी हरवीर सिंह को गिरफ्तार किया। 8 मई को विधानसभा की बाहरी सीमा पर खालिस्तान के बैनर और पेंटिंग ग्रैफिटी चिपकाने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। साथ ही सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया है।

पुलिस ने प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं।

एफआईआर में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 को जोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना को कायराना हरकत बताया। उन्होंने कहा, घटना की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि अगर हिम्मत है तो दिन के उजाले में बाहर आएं, रात के अंधेरे में नहीं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement