On suspicion of affair, the young man killed the girl-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:14 am
Location
Advertisement

अफेयर के शक में युवक ने युवती को मौत के घाट उतारा

khaskhabar.com : शनिवार, 04 जून 2022 4:20 PM (IST)
अफेयर के शक में युवक ने युवती को मौत के घाट उतारा
गुरुग्राम । गुरुग्राम के राठीवास गांव में शनिवार सुबह एक 21 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी, जिस पर उसे प्रेम संबंध होने का शक था। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी।

एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी निवासी आरोपी राहुल गुज्जर (23) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि गुर्जर ने हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली अपनी प्रेमिका भारती का गला रेत कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि राहुल को पीड़िता पर अफेयर का शक था। पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले ढाई साल से लिव-इन में रह रहे थे और दो दिन पहले गांव में शिफ्ट हो गए थे।

आरोपी को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि बिलासपुर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement