Advertisement
अपराधी सोकीन उर्फ सूंडा गिरफ्तार, 25000 रुपये का था इनाम घोषित

नूह। पुलिस की सीआईए टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है जो कम से कम 18 आपराधिक मामलों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
हरियाणा पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला नूह के सालाहेड़ी निवासी सोकीन उर्फ सूंडा के रूप में हुई है। तावडू की सीआईए टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी 2005 से हत्या, डकैती और लूट जैसे कई मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि सोकीन एक घोषित अपराधी था और नूह, रेवाड़ी, धारुहेड़ा, मानेसर, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, रोहतक के महम, नूह के रोजकामेव तथा फिरोजपुर झिरका पुलिस थानों में यौन अपराधों से बाल सुरक्षा अधिनियम (पीओसीएसओ अधिनियम) के तहत दर्ज मामलों समेत विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी था।
हरियाणा पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला नूह के सालाहेड़ी निवासी सोकीन उर्फ सूंडा के रूप में हुई है। तावडू की सीआईए टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी 2005 से हत्या, डकैती और लूट जैसे कई मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि सोकीन एक घोषित अपराधी था और नूह, रेवाड़ी, धारुहेड़ा, मानेसर, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, रोहतक के महम, नूह के रोजकामेव तथा फिरोजपुर झिरका पुलिस थानों में यौन अपराधों से बाल सुरक्षा अधिनियम (पीओसीएसओ अधिनियम) के तहत दर्ज मामलों समेत विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
नूँह
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
