Advertisement
नेगी ने लिया विकास कार्यों का जायजा, दिए दिशा-निर्देश

भावानगर, किन्नौर। विस उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी भावानगर के एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने भावानगर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय व बस स्टैंड का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि मिनी सचिवालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा 21 जून को किया जाना था। किन्ही कारणों से मुख्यमंत्री का दौरा आगामी सूचना तक स्थगित किया गया है। इसके अतिरिक्त भावानगर बाजार में बस स्टैंड के निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सभी लंबित कार्यों का जल्द पूरा करने के भी निर्देश किए। उनके साथ एसडीएम भावानगर सुरेन्द्र मोहन, तहसीलदार देवेन्द्र सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रकाश नेगी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
