Navbharat Literacy Assessment Program completed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:46 am
Location
Advertisement

नवभारत साक्षरता मूल्यांकन कार्यक्रम संपन्न

khaskhabar.com : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 12:29 PM (IST)
नवभारत साक्षरता मूल्यांकन कार्यक्रम संपन्न
बांसवाड़ा। जिले में संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022-23 के लिए लर्नर्स का प्रथम मूल्यांकन कार्यक्रम जिले के विभिन्न ब्लॉक में निर्धारित 217 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुआ, जिसमें बारह हजार तीन सौ सात लर्नर्स ने भाग लिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक ने बताया कि निदेशालय साक्षरता द्वारा जिले को मूल्यांकन के लिए दस हजार लर्नर्स का लक्ष्य दिया गया था और जिले में बारह हजार तीन सौ सात लर्नर्स ने मूल्यांकन में भाग लिया।

उन्होंने बताया है कि जिले के 11 ब्लॉक में निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर विभागीय निर्देशानुसार मूल्यांकन कार्यक्रम संपन्न हुआ और जिला व ब्लॉक स्तर पर बनाए गए निरीक्षण दलों द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने बताया कि नवभारत साक्षरता अभियान के तहत वर्ष में दो बार सितम्बर और मार्च में लर्नर्स के लिए मूल्यांकन का आयोजन होता है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्लॉक में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्ण किया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक ने जिले के खोडन व सुजाजी का गड़ा में निर्धारित मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया व लर्नर्स के साथ संवाद किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा रेखा रोत ने ब्लॉक के मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। विभिन्न ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों द्वारा गठित निरीक्षण दलों में मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी द्विवेदी एवं नवभारत साक्षरता केआरपी व प्रधानाचार्य रोशन जोशी ने भी जिले के मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय पर एपीओ वीरेंद्र ताबियार के नेतृत्व में गठित दल के प्रतिनिधियों ने सूचना संप्रेषण का कार्य किया तथा विभिन्न ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयक ने सूचना संप्रेषण व व्यवस्था प्रबंधन का कार्य पूर्ण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement