National Highway high level team inspected NH-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 5:22 am
Location
Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग उच्च स्तरीय टीम ने किया एनएच का निरीक्षण

khaskhabar.com : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 3:11 PM (IST)
राष्ट्रीय राजमार्ग उच्च स्तरीय टीम ने किया एनएच का निरीक्षण
हमीरपुर। हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग को कार्य पिछले अढाई वर्ष से धीमी गति से चला हुआ है। सड़क निर्माण के दौरान कई हादसे भी हो चुके हैं और लोग भी पिछले अढाई वर्षों से एनएच 03 के निर्माण कंपनी की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं। एनएच के निर्माण में कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर कई लोगों ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय व प्रदेश सरकार को अपनी शिकायतें भेजी हैं। एनएच के धीमी गति से चले हुए कार्य की शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संज्ञान लेते हुए सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी हरकत में आए और मंगलवार को उच्च स्तरीय टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। गौर रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक रोमी धनखड़, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र पांडे, सहायक अभियंता तन्मय महाजन और अन्य अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम ने बीते दिनों हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की और निर्माण कंपनी को निर्धारित समय अवधि के भीतर इस नेशनल हाईवे का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement