Advertisement
नारनौल-कोरियावास-रामबास सड़क पर टोल हटाया

महेन्द्रगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में
आज यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग का जिला महेन्द्रगढ़
में नारनौल-कोरियावास-रामबास सड़क पर राजस्थान बोर्डर तक टोल पॉइंट 49 को डीनोटिफाई
करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। यह टोल पॉइंट 22 मई, 2017 से चालू है।
इस टोल पॉइंट को डीनोटिफाई करने का निर्णय राज्य सरकार की नीति के अनुसार लिया
गया है, जैसाकि केवल उन टोल पॉइंट को चलाया जा सकता है, जहां पर टोल संग्रहण एक करोड़
रुपये या इससे अधिक प्रतिवर्ष है। इस टोल पॉइंट पर सात दिनों यानि 30 जून से 6 जुलाई
2017 तक की गई ई-ट्रैफिक गणना और इसे 365 दिनों में परिवर्तित किए जाने के आधार पर
यह संग्रहण राशि मात्र 40.65 लाख प्रति वर्ष है। यह संग्रहण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित
सीमा से बहुत कम है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
महेन्द्रगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
