Mulayam Singh village gets Dalit Secretary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 10:20 pm
Location
Advertisement

मुलायम सिंह के गांव को मिला दलित सचिव

khaskhabar.com : सोमवार, 03 मई 2021 11:37 AM (IST)
मुलायम सिंह के गांव को मिला दलित सचिव
इटावा। आजादी के बाद पहली बार समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई का प्रतिनिधित्व एक दलित व्यक्ति करेगा।

मुलायम सिंह यादव के करीबी विश्वासपात्र रामफल बाल्मीकि को सैफई के ग्राम प्रधान के रूप में चुना गया है, जहां 48 वर्षों के लंबे समय के बाद पहली बार चुनाव हुए थे।

सैफई में बाल्मीकि के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार मैदान में था जो 19 अप्रैल को चुनाव में गया था। रामफल बाल्मीकि ने अपनीे प्रतिद्वंद्वी विनीता को बड़े अंतर से हराया। बाल्मीकि को कुल 3,877 वोट मिले, जबकि विनीता को सिर्फ 15 वोट मिले।

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए सीट आरक्षित होने के बाद बाल्मीकि को सैफई से मैदान में उतारा गया था। बाल्मीकि के निर्विरोध चुने जाने की संभावना इस बार प्रबल थी लेकिन एक महिला विनीता द्वारा दाखिल नामांकन ने सैफाई में निर्विरोध पंचायत चुनाव की परंपरा को तोड़ दिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement