Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने बोला हमला, कांग्रेस के राजदार मिशेल अब राज खोलेंगे

पाली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पाली से चलने वाली हवा को गुजरात में महसूस कर सकते हैं। कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस जातिवाद का जहर फैला रही है। उनकी चार पीढी का हिसाब मोदी से मांगा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुमेरपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में हमारा मंत्र होना चाहिए - मेरा पोलिंग बूथ, सबसे मजबूत पोलिंग बूथ। कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनाव तो हार चुकी है, अब वो लोग इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सिर पर ना फूटे। कांग्रेस ने जो काम नहीं किया उसका जवाब मोदी से मांग रहे हैं। अरे 4 पीढ़ी का पहले जवाब दो फिर 4 साल का जवाब मांगो।
मोदी ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट ने नामदारों के काले कारनामों का चिट्ठा खोलने का अधिकार सरकार को दे दिया है, देखते है ये लूट मचाने वाले कितना बच कर निकलते हैं। देश ने कभी नहीं सोचा था कि जिन नामदारों ने चार-चार पीढ़ी देश पर राज किया है उन्हें एक चाय वाला अदालत के दरवाजे पर ले जायेगा और आज वो नामदार करोड़ों रुपयों की हेरा फेरी में जमानत पर घूम रहें है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुमेरपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में हमारा मंत्र होना चाहिए - मेरा पोलिंग बूथ, सबसे मजबूत पोलिंग बूथ। कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनाव तो हार चुकी है, अब वो लोग इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सिर पर ना फूटे। कांग्रेस ने जो काम नहीं किया उसका जवाब मोदी से मांग रहे हैं। अरे 4 पीढ़ी का पहले जवाब दो फिर 4 साल का जवाब मांगो।
मोदी ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट ने नामदारों के काले कारनामों का चिट्ठा खोलने का अधिकार सरकार को दे दिया है, देखते है ये लूट मचाने वाले कितना बच कर निकलते हैं। देश ने कभी नहीं सोचा था कि जिन नामदारों ने चार-चार पीढ़ी देश पर राज किया है उन्हें एक चाय वाला अदालत के दरवाजे पर ले जायेगा और आज वो नामदार करोड़ों रुपयों की हेरा फेरी में जमानत पर घूम रहें है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पाली
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
