Advertisement
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी में आरवाड़ा में की गोमती नदी की पूजा

राजसमंद । गोमती नदी राजसमंद झील की जीवन रेखा है। विगत दिनों की अच्छी वर्षा के कारण गोमती नदी में जल प्रवाह बामन टुकड़ा पंचायत के आरवाड़ा गांव की पुलिया पार कर आगे बढ़ने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष और उल्लास के भाव छा गए। इस अवसर पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचकर गोमती नदी की नवीन जल का पूजन किया एवं प्रार्थना की की नदी पुरे वेग से बह कर राजसमंद झील को पूरी भरें।
विधायक दीप्ति ने लम्पी वायरस नियंत्रण के लिए दस लाख रु.की दी स्वीकृति
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पशुओं में फैल रहे लम्पी वायरस जनित रोगों के निवारण के लिए विधायक विकास निधि से पशुपालन विभाग राजसमन्द को 10 लाख रुपये स्वीकृत किए है। राजसमन्द क्षेत्र में विगत कुछ समय से लम्पी वायरस संक्रमण तिव्रता से फैल रहा है। संक्रमण पर नियंत्रण को लिए पशुपालन विभाग को डोल्टामेथ्रिन, साइपर मेथ्रिन, सोडीयम हाइपोक्लोराइट एवं अन्य आवश्यक औषधियों और वाहन व्यवस्था को लिए 10 लाख रु. की स्वीकृति दी गई है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने संयुक्त निदोशेक पशुपालन एवं अन्य अधिकारियों के पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया एवम कहा कि इस कार्य के लिए संसाधनों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
राजसमन्द
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
