Maneka Gandhi attacks BSP chief Mayawati, calls her Saudagar of tickets-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2023 7:38 am
Location
Advertisement

मेनका गांधी का मायावती पर हमला, कहा-15 करोड़ में टिकट बेचा

khaskhabar.com : बुधवार, 03 अप्रैल 2019 7:32 PM (IST)
मेनका गांधी का मायावती पर हमला, कहा-15 करोड़ में टिकट बेचा
सुल्तानपुर। केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर बुधवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने उन पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया।
भाजपा नेता मेनका ने धम्मौर में एक चुनावी सभा के दौरान कहा, "मायावती किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देती हैं। हर टिकट की कीमत तय होती है। एक टिकट की कीमत कम से कम 15 करोड़ रुपये है। वह गुंडे-बदमाशों और बंदूकधारियों को टिकट देती हैं, जो लोगों को डराते हैं।"

उन्होंने कहा, "जो 15 करोड़ रुपये में टिकट लेगा, वह इसी जनता से बाद में वसूलेगा भी। वह दुकानदारों, व्यापारियों को धमका कर वसूली भी करेगा।"

उन्होंने कहा, "कल हमारे एक कार्यकर्ता को डराने की कोशिश हुई और कहा गया कि आप सभा व बैठकें मत कराओ। हम डरने वाले नहीं हैं।"

मेनका ने लोगों से पूछा कि आप डरने के लिए वोट देंगे या इस डर से आजादी पाने के लिए।

गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार मेनका को सुल्तानपुर से लोकसभा का टिकट दिया है, और उनके बेटे और सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement