Advertisement
जलालाबाद में बैंककर्मियों को लूटा

फाजिल्का। जलालाबाद के गांव सैदोके के पास शनिवार सुबह कुछ युवक दिनदहाड़े
बैंककर्मियों से नगदी लूट कर फरार हो गए। वे अपने साथ बैंक की चाबी भी ले
गए। घटना उस समय हुई जब सेंट्रल बैंक आॅफ
इंडिया के कर्मचारी बाइक से बैंक जा रहे थे।जानकारी मुताबिक,
सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के कर्मचारी शनिवार सुबह रोज की तरह मोटरसाइकिल
से अबोहर से गांव सैदोके में बैंक की शाखा में में जा रहे थे। वे सैदोके
के नजदीक नर्सरी के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे सात-आठ
बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उनके पास पड़ी नकदी
और बैंक की चाबियां छीन कर फ़रार हो गए।थाना
सदर के प्रभारी जेजे अटवाल का कहना है कि जिस इलाके में यह वारदात हुई है
वह इलाका थाना अमीर खास के अधीन आता है लेकिन उन्होंने कार्रवाई करते हुए
नाकाबंदी कर दी है। लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फाजिल्का
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
