Lineman died due to electric current while working, villagers blocked the road-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 6:25 am
Location
Advertisement

काम करते वक्त बिजली पोल में करंट आने से लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

khaskhabar.com : रविवार, 09 जून 2024 5:03 PM (IST)
काम करते वक्त बिजली पोल में करंट आने से लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
मसूदा। उपखंड के भिनाय थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में लाइनमैन की विद्युत कार्य करने के दौरान पोल पर करंट आने से मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने नेशलन हाइवे पर करीब एक घंटे से जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की करते हुए मुआवजे की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगी पूरी नहीं होगी, तब तक वह शव को नहीं लेंगे। मामला है भिनाय थाना क्षेत्र की खेड़ी गांव का जहां किशन जाट लाइन विद्युत पोल पर चढ़कर विद्युत कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत सप्लाई शुरू होने से वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया।
इसके बाद वह मौके पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई लेकिन अभी तक परिजनों ने शव को भी नीचे नहीं उतारा तो वही हाईवे पर जाम के हालात को देखते हुए स्थानीय पुलिस में प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement