Lathi charge on doctors in Jaipur is condemnable: Hanuman Beniwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 9:20 pm
Location
Advertisement

जयपुर में डॉक्टरों पर लाठीचार्ज करना निंदनीयः हनुमान बेनीवाल

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 7:48 PM (IST)
जयपुर में डॉक्टरों पर लाठीचार्ज करना निंदनीयः हनुमान बेनीवाल
नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को राजधानी जयपुर में चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है। सांसद ने कहाकि विगत दिनों मुख्यमंत्री आवास के सामने आंदोलित वीरांगनाओ को भी पुलिस ने घसीटा और वरिष्ठ राजनेता किरोड़ीलाल मीणा के साथ दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के आंदोलन की बात हो या पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन की बात। गहलोत सरकार ने हमेशा तानाशाही रवैया अपनाया है। सांसद ने कहा सता के दम पर हर आंदोलन को लाठी से कुचलने का प्रयास गहलोत सरकार करती है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है।
सांसद ने कहा सरकार को आंदोलित चिकित्सकों के साथ वार्ता करके उनकी मांगों का सकारात्मक हल निकालने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत थी। मगर सरकार ने लाठीचार्ज किया। बेनीवाल ने राज्य सरकार से लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस अफसरों और पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
किसानों को आर्थिक पैकेज जारी करे केंद्र सरकारः
बेनीवाल ने पीएम मोदी और सीएम गहलोत को पत्र लिखकर किसानों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की है। पत्र में कहा है कि राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से रबी की खड़ी और कटी हुई फसलो की तबाही हुई है। इस प्राकृतिक आपदा से किसानों की कमर टूट गई है। नागौर सहित राजस्थान के जयपुर,सीकर, दौसा, जोधपुर, बूंदी, अलवर, बाड़मेर और जैसलमेर समेत कई जिलो में सरसों, चना, जीरा एवं इसबगोल सहित रबी की अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पत्र में बूंदी जिले के एक किसान पृथ्वीराज बैरवा द्वारा फसल खराबे के कारण हुए नुकसान से आहत होकर आत्महत्या करने का भी ज़िक्र किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement