Advertisement
चंबल नदी में मिला युवती का शव : सुसाइड या हादसा?
युवती की मां और बुआ रिश्तेदार को छोड़ने बस स्टैंड पर गई थीं, उसी दौरान अंजलि बिना बताए घर से निकल गई थी। परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो राहगीर से मिली सूचना पर चंबल पुलिया पर पहुंचे।
नयापुरा थाना के हेड कांस्टेबल भरत मीणा ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या है या कोई हादसा। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंजलि ने बी.कॉम की पढ़ाई की थी और वह वर्तमान में टेली पढ़ रही थी। परिवार ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था।
गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि सुबह 7:30 बजे के करीब उन्हें किसी युवती के कूदने की सूचना मिली थी। उनकी रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें शव को करीब 80 फीट ऊंचाई से नदी में कूदने के बाद बरामद किया गया। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भेजा गया है, जहां झालावाड़ से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी गहरा सदमा है, और यह सवाल उठाता है कि क्या युवती की मानसिक स्थिति ने इस दुखद घटना को जन्म दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement