Kannauj case Hearing on Nawab Singh Yadav bail plea now on Saturday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:27 am
Location
Advertisement

कन्नौज मामला : नवाब सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई अब शनिवार को

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 6:20 PM (IST)
कन्नौज मामला : नवाब सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई अब शनिवार को
कन्नौज। कन्नौज में किशोरी के साथ बलात्कार के प्रयास के मामले में जेल में बंद नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है। अब कोर्ट शनिवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। वहीं, शुक्रवार को भी इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई।


इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इस केस को देख रहे नवाब सिंह यादव के वकील शिव कुमार ने बताया कि शनिवार को नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। जहां तक बात है डीएनए टेस्ट की तो संबंधित व्यक्ति की सहमति के बिना डीएनए जांच नहीं हो सकती। अगर आरोपी डीएनए जांच के लिए राजी हो जाता है तो मान लेना चाहिए कि वह निर्दोष है।

वकील के अनुसार, नवाब सिंह को फंसाने की कहानी बनाई जा रही है। वह किसी न किसी प्रकार से प्रायोजित है। वहीं, इस पूरे मामले में पीड़िता की बुआ फरार है। पुलिस लगातार बुआ की तलाश कर रही है। बुआ के फोन से ही पीड़िता ने पुलिस नंबर-112 डायल किया था।

इधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नवाब सिंह समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी पर हमलावर है।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देती है। वह ऐसा संदेश दे रहे हैं कि कोई अपराध करेगा तब भी समाजवादी पार्टी में उसका संरक्षण होगा। यह तो वही बात हुई कि लड़के हैं गलती हो जाती है और मैं इसका कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, कानून अपना काम करेगा।

अयोध्या और कन्नौज में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर उन्होंने कहा कि यह बनाकर वह क्या संदेश देना चाहते हैं। क्या समाजवादी पार्टी कानून से मान्यता प्राप्त जांच एजेंसी है। ऐसे में जब कन्नौज से लेकर अयोध्या तक बहुत गंदे आरोप लगे हों, उनका वही आचरण है, लड़के हैं गलती हो जाती है। इस तरह के रास्ते अपनाने वाली समाजवादी पार्टी का सफाया होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement