Advertisement
जोधपुर सेन्ट्रल जेल में सर्च अभियान , 8 मोबाईल, 2 चार्जर, 1 ईयर फोन व अफीम बरामद

जोधपुर । जिले के केंद्रीय कारागृह में जोधपुर कमिश्नरेट व जेल प्रशासन की ओर से अकस्मात सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें जेल से 8 मोबाईल, 2 चार्जर, 1 ईयर फोन व अफीम बरामद किये गये।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में प्रतिबन्धित वस्तुओं एवं मोबाईल फोन की धरपकड़ के लिये पुलिस उपायुक्त, जोधपुर भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में एडीएम सिटी रामचन्द्र, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व भागचंद मीना, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व दरजा राम, सहायक पुलिस आयुक्त, केन्द्रीय सुश्री रंजीता शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम नूर मोहम्मद, आरपीएस प्रोबेशनर मगलेश चुडावत तथा इनके समस्त सर्किल के थानाधिकारीगण मय जाब्ता व जेल प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
रविवार को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर की तलाशी सर्च अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान 03 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन, 5 की-पैड मोबाईल कुल 8 मोबाईल, 2 चार्जर व एक इयरफोन मय अफीम बरामद किये। एक आरोपी सोमराज पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी लोहावट से 1 मोबाईल मिला है तथा अन्य के संबध में अनुसंधान जारी है।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में प्रतिबन्धित वस्तुओं एवं मोबाईल फोन की धरपकड़ के लिये पुलिस उपायुक्त, जोधपुर भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में एडीएम सिटी रामचन्द्र, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व भागचंद मीना, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व दरजा राम, सहायक पुलिस आयुक्त, केन्द्रीय सुश्री रंजीता शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम नूर मोहम्मद, आरपीएस प्रोबेशनर मगलेश चुडावत तथा इनके समस्त सर्किल के थानाधिकारीगण मय जाब्ता व जेल प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
रविवार को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर की तलाशी सर्च अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान 03 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन, 5 की-पैड मोबाईल कुल 8 मोबाईल, 2 चार्जर व एक इयरफोन मय अफीम बरामद किये। एक आरोपी सोमराज पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी लोहावट से 1 मोबाईल मिला है तथा अन्य के संबध में अनुसंधान जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जोधपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
