Advertisement
खबर पर मुहर- आप ने सीनियर बादल के खिलाफ जरनैल को बनाया उम्मीदवार

मुक्तसर। खास खबर में इसी माह की 21 तारीख को खबर प्रकाशित की थी सीनियर बादल के खिलाफ आप का उम्मीदवार दिल्ली से आएगा। इस खबर पर बुधवार को आप की लंबी विधानसभा क्षेत्र में हुई रैली के बाद मुहर लग गई है। जहां आप ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ आप के दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया। गौरतलब है कि बादल के गृह क्षेत्र लंबी के कोलियांवाली में आयोजित रैली में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बादल को उनके क्षेत्र में ही घेरेंगे और मात देंगे। केजरीवाल ने बुधवार को आयोजित रैली में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को घेरने की आप की रणनीति के तहत जरनैल सिंह के लंबी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की।
[@ ताजमहल में धक-धक गर्ल को देख लोगों ने बजाईं सीटियां, SEE PIC]
[@ ताजमहल में धक-धक गर्ल को देख लोगों ने बजाईं सीटियां, SEE PIC]
Advertisement
Advertisement
मुक्तसर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
