Jaipur. Appeal for unity against casteism, message of Suresh Bhaiyyaji Joshi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 3, 2024 8:18 pm
Location
Advertisement

जातिवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील, सुरेश भैय्याजी जोशी का संदेश

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 7:47 PM (IST)
जातिवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील, सुरेश भैय्याजी जोशी का संदेश
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने विजयदशमी उत्सव के अवसर पर जातिवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक राज्य की सीमाएं लोगों के बीच भेद नहीं डाल सकतीं, इसी तरह जन्म के आधार पर जाति का विभाजन भी समाज में भेदभाव नहीं पैदा करना चाहिए।


जोशी ने त्रिवेणीनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित समारोह में कहा, "जैसे शरीर का हिस्सा छोटा या बड़ा हो सकता है, लेकिन वह शरीर से अलग नहीं हो सकता, वैसे ही हिंदू समाज चाहे कितना भी कमजोर या समृद्ध हो, वह कभी भी अलग नहीं हो सकता।" उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की प्रस्तावना का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 'भारत' शब्द का प्रयोग किया है, जो कि कर्नाटक, उड़ीसा या तमिलनाडु के सीमाओं से परे है। "भारत के लोग हर जगह भारत माता की जय ही कहते हैं," उन्होंने जोर देकर कहा।

मुख्य अतिथि, पूर्व न्यायाधीश डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी ने भी शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, "विद्यालयों में बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ संघ में प्रचलित शिक्षा देना आवश्यक है। हमारी नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है। हमें सनातनी का बहुमान स्थापित करना चाहिए।"

समारोह के अंत में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला, जिसमें समाज के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। जोशी का संदेश न केवल एकजुटता का था, बल्कि यह जातिवाद के खिलाफ खड़े होने का भी था, जिससे समाज में समरसता और सद्भाव का संचार हो सके।

सेवा भारती का वार्षिकोत्सव ’सृजन’ 12 को : जयपुर में विशेष आयोजन


सेवा भारती समिति राजस्थान जयपुर महानगर का वार्षिकोत्सव ’सृजन’ 12 अक्टूबर को दोपहर 12:15 बजे खण्डेलवाल वैश्य महिला महाविद्यालय, वैशाली नगर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन उन बच्चों द्वारा किया जा रहा है, जो जयपुर शहर की अभावग्रस्त, उपेक्षित, वंचित और पीड़ित समाज की बस्तियों में संचालित प्रकल्पों का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम के संयोजक नवल बगड़िया ने जानकारी देते हुए कहा कि यह वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभा और उनके समर्पण का उत्सव है। सेवा भारती समिति के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधाकृष्ण कोगटा, कोगटा फाइनेंशियल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और कोगटा फाउंडेशन के ट्रस्टी होंगे। इसके अलावा, मुख्य मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व कार्यवाहक सुरेश 'भैय्याजी' जोशी उपस्थित रहेंगे। सेवा भारती समिति के सह संयोजक हनुमान सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जेकेडी बिल्डर्स ग्रुप के चेयरमैन जुगल किशोर डेरावाला करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमनी फाउंडेशन के चेयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है, शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement