Inquiries from people based on call details in the Lakki Murder case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 15, 2024 6:35 am
Location
Advertisement

लक्की हत्याकांड में कॉल डिटेल के आधार पर लोगों से पूछताछ

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 5:24 PM (IST)
लक्की हत्याकांड में कॉल डिटेल के आधार पर लोगों से पूछताछ
सोलन। रक्षाबंधन की रात शामती में जिम ट्रेनर पंकज उर्फ लक्की हत्याकांड में पुलिस को किसी स्थानीय युवक का हाथ होने का शक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है। लेकिन इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस अपनी पुरजोर कोशिश में लगी है और अलग-अलग जगहों पर टीम भी भेजी है लेकिन कुछ भी साफ तौर पर सामने नहीं आ रहा है। जैसा कि पुलिस बता रही है, सनी आॅफ क्राइम से साफ पता चलता है कि यह मर्डर पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है और कई दिनों से रैकी ली गई है। मर्डर की रात ही 7 लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि सोमवार रात करीब 9.15 बजे शाम​ती में कागुड़ी निवासी पंकज उर्फ लक्की को गोली मार हमलावर सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सोलन शहर की ओर भाग गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement