Important role of daughters in family and society: Divisional Commissioner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 1:18 am
Location
Advertisement

बेटियों की परिवार और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका: सम्भागीय आयुक्त

khaskhabar.com : बुधवार, 25 जनवरी 2023 07:18 AM (IST)
बेटियों की परिवार और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका: सम्भागीय आयुक्त
भरतपुर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस यूआईटी ऑडिटोरियम में मंगलवार को मनाया गया। इसमें सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के मुख्य अतिथि थे। सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए बेटियों की परिवार एवं समाज में अभिन्न भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बेटियों के लिए जन्म से लेकर शिक्षा प्राप्त करने तक की सम्पूर्ण व्यवस्था विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करवायी जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से राजश्री योजना, उडान योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनीफाॅर्म वितरण योजना, कालीबाई भील स्कूटी वितरण, देवनारायण स्कूटी वितरण, राजीव गांधी स्काॅरलशिप फाॅर एकेडमिक एक्सीलेंस एवं अनुप्रीति योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने समारोह में बालिकाओं, महिलाओं एवं अभिभावकों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण न होने की स्थिति में योजना के लाभों की जानकारी देते हुए पंजीकरण कराने की अपील की।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बताते हुए अभिभावकों एवं बालिकाओं के उत्साहवर्धन एवं जागृति पैदा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम को आवश्यक माना। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं से अपील की कि वे असमाजिक तत्वों का सुदृढ़ता से जबाव दें। बालिकाएं अपनी समस्याओं को बेझिझक अपने माता-पिता, भाई-बहन और स्कूल में अध्यापिकाओं को बताएं।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली 19 मेधावी बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व 5-5 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेटी को जन्म देने वाली 15 प्रसूताओं के साथ सामूहिक रूप से केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी सिविल लाइन विद्यालय, एसबीके विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर लघु नाटक एवं गीत गायन की प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल बंसल, बाल कल्याण समिति के सदस्य मदनमोहन, सीडीपीओ भरतपुर एवं कुम्हेर, कवि जय सारस्वत समेत राजकीय एवं निजी विद्यालयों की बालिकाएं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं साथिनों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement