I will do Mann Ki Baat, not Kaam Ki Baat: Rahul Gandhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 11:11 am
Location
Advertisement

'मन की बात' नहीं, 'काम की बात' करूंगा : राहुल गांधी

khaskhabar.com : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 7:16 PM (IST)
'मन की बात' नहीं, 'काम की बात' करूंगा : राहुल गांधी
नूंह। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'काम की बात' करेंगे। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पहली सार्वजनिक सभा के दौरान गांधी ने सत्तारूढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मोदी जी झूठे दावे करते रहते हैं। यही खट्टर जी भी करते हैं। वह मन की बात करते हैं। मैंने सोचा मैं काम की बात करूंगा और आज जो कुछ भी मैं इस मंच से कहूंगा, वह किया जाएगा। कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश से इस बारे में पूछ सकते हैं।"

नूंह के मुस्लिम बहुल मरोरा में उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे कर रही है।

राहुल ने कहा कि हम भ्रष्टाचार से लड़ेंगे, दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को लाभकारी दाम मिलेगा।

उन्होंने भगवा पार्टी से पूछा कि मारुति ने अपना कारखाना क्यों बंद किया और टाटा ने यहां अपनी इकाइयों को क्यों बंद किया?

गांधी ने कहा, "हम जो भी कहते हैं, वह करते हैं। मैं यहां झूठे वादे करने के लिए नहीं आया हूं। यह काम की बात है। कांग्रेस पार्टी सभी की पार्टी है और हम लोगों को एकजुट करने में विश्वास रखते हैं।"

गांधी ने बांटने की राजनीति के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वही कर रही है जो ब्रिटिश भारत में कर रहे थे।

राहुल गांधी ने हरियाणा के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक नूंह के लोगों के लिए मेवात नहर व विश्वविद्यालय स्थापित करने के साथ ही रोजगार का वादा भी किया।

नूंह मेवात क्षेत्र का जिला मुख्यालय है और गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

किसानों को कर्ज माफी और महिलाओं को नौकरी में आरक्षण देने के वादे के साथ कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सरकारी क्षेत्र में महिलाओं के लिए 33 फीसदी नौकरी का कोटा देने की बात कही। इसके साथ ही पार्टी ने सत्ता में आने के 24 घंटों के अंदर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नकद प्रोत्साहन व कृषि ऋण माफी का वादा भी किया है।

भाजपा शासित हरियाणा में 21 अक्टूबर को 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement