Himachal government withdraws cases of violation of covid-19 protocol-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 30, 2023 4:53 pm
Location
Advertisement

हिमाचल सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के केस वापस लिए

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 फ़रवरी 2023 5:06 PM (IST)
हिमाचल सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के केस वापस लिए

शिमला | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को यहां कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले वापस ले लिए गए हैं। सीएम ने एक बयान में कहा, जब पूरी दुनिया लॉकडाउन के दौरान मुश्किल दौर से गुजर रही थी, तब कई लोग ऐसे थे जो दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे।

कुछ ऐसे लोग थे जो दवाओं और अन्य जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था करने के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर थे। कुछ लोग अपने प्रियजनों को महामारी से बचने के लिए आशा की किरण के साथ दर-दर भटक रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, कई अन्य लोग थे जो बेघर थे, सड़कों पर रातें बिता रहे थे, मदद की उम्मीद कर रहे थे और अपने परिवारों को खिलाने के लिए भोजन की तलाश कर रहे थे। उनके पास लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement