Himachal gets 100 bed naturopathy and yoga hospital by central goverment -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 12:14 am
Location
Advertisement

हिमाचल को मिलेगा 100 बिस्तर का प्राकृतिक चिकित्सा व योग अस्पताल

khaskhabar.com : बुधवार, 13 दिसम्बर 2017 8:57 PM (IST)
हिमाचल को मिलेगा 100 बिस्तर का प्राकृतिक चिकित्सा व योग अस्पताल
सोलन| केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में शूलिनी विश्वविद्यालय को 80 लाख रुपये के अनुदान के साथ एक 100-बिस्तर के प्राकृतिक चिकित्सा और योग अस्पताल को स्थापित करने की मंजूरी दे दी। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान (सीसीआरएनएन) की केंद्रीय परिषद ने विश्वविद्यालय को एक संदेश के माध्यम से 100-बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना के लिए 80 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है।

विश्वविद्यालय ने अगले शैक्षणिक सत्र से यूजीसी द्वारा मंजूर पांच साल के बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान (बीएनआईएस) पाठ्यक्रम शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति पी.के. खोसला ने कहा, "आयुष मंत्रालय के योग और प्राकृतिक चिकित्सा में अनुसंधान केंद्रीय परिषद ने शूलिनी विश्वविद्यालय में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के योगानंद मेडिकल स्कूल को मंजूरी दे दी है।"

यह अस्पताल, क्षेत्र में अपने तरह का पहला विश्वविद्यालय है, जो एक वर्ष के समय में बनकर तैयार हो जाएगा। यह स्वास्थ्य और भलाई के लिए नैसर्गिक दवाओं की सहायता से योग विज्ञान के ज्ञान और प्रथाओं को प्रदान करेगा।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement