Heavy Rains In Eastern Rajasthan, 3 Gates Of Kota Barrage Opened-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 12:56 pm
Location
Advertisement

Heavy Rains In Kota : कोटा में भारी बारिश, कोटा बैराज बांध के तीन गेट खोले

khaskhabar.com : शनिवार, 27 जुलाई 2019 11:41 AM (IST)
Heavy Rains In Kota : कोटा में भारी बारिश, कोटा बैराज बांध के तीन गेट खोले
कोटा। राजस्थान में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से लोग परेशान हो गए है। राजस्थान के कोटा जिले की बात करें तो हाडौती अंचल में शनिवार को अलसुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। कोटा में मूसलाधार बारिश के कारण कोटा बैराज बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। इनसे 11 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है।

तीनों गेट को 3-3 फीट खोला...
हाड़ौती में बारिश का दौर सुबह जल्दी ही शुरू हो गया था। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे कोटा बैराज का 1 गेट खोलकर 2500 क्यूसेक पानी की निकासी चंबल नदी में की गई थी। लेकिन 8.15 बजे के करीब जवाहर सागर बांध से पानी आने और कोटा बैराज के कैंचमेंट एरिया में तेज बारिश होने के कारण बैराज की अपस्ट्रीम में पानी की आवक और तेज हो गई।

इससे कोटा बैराज के 2 गेट और खोलने पड़े। तीनों गेट को 3-3 फीट खोलकर 11 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बारिश की गति को देखते हुए फ्लड कंट्रोल की तरफ से चंबल के किनारों पर बसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement