Advertisement
तेज बारिश से किसानों की धान की फसल खराब

गोहाना । बीती रात हुई तेज हवाओं के साथ बारिश से किसानों की धान की 80 प्रतिशत तक फसल खराब हो गई । किसानों ने अब सरकार से उनकी खराब हुई फसलों की जल्द गिरदावरी करवा कर मुवावजे की मांग की है। गोहाना जींद रोड पर गांव घडवाल के किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से गोहाना और उसके आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बरिश हुई है उसके किसानों की धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है । किसानों का कहना है किसानों ने अपनी फसल बोने के लिए आड़तियों और बेंकों से लोन लिया हुआ है इसके अलावा किसानों से सरकार ने फसलों को बीमे के नाम पर भी काफी रुपये भी काट लिए है।
Advertisement
Advertisement
गोहाना
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
