Haryana: Man beaten to death in Palwal over suspicion of cattle theft-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2023 12:21 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में मॉब लिंचिंग: मवेशी चुराने के शक पर पीट-पीटकर हत्या

khaskhabar.com : शनिवार, 04 अगस्त 2018 1:58 PM (IST)
हरियाणा में मॉब लिंचिंग: मवेशी चुराने के शक पर पीट-पीटकर हत्या
पलवल। सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बावजूद देश में मॉब लिंचिंग (भीड़ हत्या) की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। हरियाणा के पलवल में मवेशी चुराने के शक पर भीड़ ने एक शक्स की पीट-पीटकर हत्या करने घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह घटना दो और तीन अगस्त के मध्यरात्रि की है। पलवल के बेहरोला गांव के लोगों ने ही उस व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उस व्यक्ति के साथ दो और शख्स थे जो घटनास्थल से फरार हो गए।

मॉब लिंचिंग की इस घटना में शामिल गांव के ही तीन भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें एक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की हर तरीके से पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि बता दें कि पिछले महीने ही राजस्थान के अलवर में गो तस्करी के आरोप पर भीड़ ने रकबर नाम के शख्स की हत्या कर दी थी। जिसके बाद राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement