Advertisement
हरियाणा चुनाव : करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों का हंगामा, प्रशासन पर मनमानी का आरोप
दरअसल, करनाल में मतगणना के बीच यह दावा कि गया कि भाजपा के उम्मीदवार हरविंदर कल्याण ने जीत दर्ज कर ली है। इसके बाद माहौल गर्मा गया और प्रशंसकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रशासन पर सवाल उठाए। एक समर्थक ने कहा कि शुरुआत से ही वीरेंद्र राठौर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन बाद में कहा गया कि मशीनें खराब हैं। जब उन्होंने काउंटिंग पर सवाल उठाए तो मनमानी की गई। प्रशासन और सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।
उन्होंने आगे कहा, “वीरेंद्र राठौर जीत रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें पीछे कर दिया गया। इसी वजह से हमने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है।“
फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक सड़क पर बैठ गए हैं।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना के रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पांच अक्टूबर को हुई थी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
करनाल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement