Harshvardhan Chauhan termed BJPs allegations wrong, said- state elections are fought on local issues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 3, 2024 9:11 pm
Location
Advertisement

हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा के आरोपों को ठहराया गलत, कहा- राज्य के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अक्टूबर 2024 8:30 PM (IST)
हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा के आरोपों को ठहराया गलत, कहा- राज्य के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं
शिमला। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हरियाणा में बीजेपी कुल 48 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है, जबकि जम्मू-कश्मीर में इंडी गठबंधन कुल 49 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा करने को तैयार है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं। जबकि जम्मू-कश्मीर में इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है।


उन्होंने कहा कि मीडिया का आकलन और चुनाव विश्लेषण भी यही कह रहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लेकिन नतीजे उसके मुताबिक नहीं आए। कहीं न कहीं कोई कमी जरूर रही होगी, जिसकी वजह से नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए। पार्टी को मिली यह हार, आकलन और विश्लेषण का विषय है। कांग्रेस पार्टी पता लगाएगी कि आखिर वह कौन सी बात थी, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके कई कारण सामने आ सकते हैं।

उधर, भाजपा ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण हिमाचल में झूठी गारंटियों को बताया है। इसका बचाव करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। सभी रिपोर्ट कांग्रेस के पक्ष में थी। हार के कारणों पर पार्टी हाईकमान चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि कल से भाजपा नेता यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हिमाचल की गारंटियों का असर हरियाणा चुनाव पर पड़ा है। उन्होंने विपक्ष के इस दावे को गलत बताया और कहा कि हर राज्य में चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं और नेताओं का रिपोर्ट कार्ड देखा जाता है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से 48 सीटें बीजेपी, 37 सीटें कांग्रेस, 2 सीटें इनेलो और 3 सीटें अन्य के खाते में गई हैं। जेजेपी इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाई। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 46 विधायक होने चाहिए। इस लिहाज से बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement