Advertisement
सामूहिक हत्याकांड के दोषी BJP विधायक अशोक चंदेल ने समर्पण किया

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड के दोषी भाजपा विधायक अशोक चंदेल ने सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में समर्पण कर दिया। इस दौरान मामले के अन्य दोषियों रघुवीर सिंह, नसीम और भान सिंह ने भी समर्पण कर दिया। सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि 22 साल पहले मुख्यालय में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में प्रयागराज उच्च न्यायालय ने 19 अप्रैल को सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल सहित नौ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
सजा सुनाए जाते समय कोई भी दोषी अदालत में उपस्थित नहीं था, जिसके कारण जिला अदालत संख्या दो के न्यायाधीश ने छह मई को सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे और सभी दोषियों को 13 मई तक हाजिर होने का आदेश दिया था।
हालांकि मामले के अन्य दोषियों उत्तम सिंह, प्रदीप सिंह और साहब सिंह को हमीरपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
(आईएएनएस)
उल्लेखनीय है कि 22 साल पहले मुख्यालय में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में प्रयागराज उच्च न्यायालय ने 19 अप्रैल को सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल सहित नौ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
सजा सुनाए जाते समय कोई भी दोषी अदालत में उपस्थित नहीं था, जिसके कारण जिला अदालत संख्या दो के न्यायाधीश ने छह मई को सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे और सभी दोषियों को 13 मई तक हाजिर होने का आदेश दिया था।
हालांकि मामले के अन्य दोषियों उत्तम सिंह, प्रदीप सिंह और साहब सिंह को हमीरपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हापुड़
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
