Advertisement
जब अस्पताल में मरीजों के बीच पहुंच गया सांड...

फरीदकोट। गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में एक सांड अंदर तक चला आया। वह मुख्य गेट से ओपीडी तक पहुंच गया। सुबह करीब 6 बजे जब आवारा सांड अंदर गया तो उस समय बहुत से मरीज व उनके अटेंडेंट बरामदों में बैठे थे। सांड को देख एकबारगी अफरातफरी मच गई। बाद में काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि सांड ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन इसमें अस्पताल की लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अस्पताल में मौजूद मरीज दर्शन सिंह व कुलदीप कौर ने बताया कि वे सुबह अस्पताल के बरामदे में बैठे थे कि अचानक एक सांड अंदर आ गया। उसे देख लोग डर गये। उन्होंने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों को भी बताया, मगर किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। फिर लोगों ने जैसे तैसे उसे समझ से काम लेते हुए मुख्य गेट द्वारा बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में कुत्ते व चूहे तो पहले ही बेधड़क इधर-उधर घूमते रहते हैं।
अस्पताल में मौजूद मरीज दर्शन सिंह व कुलदीप कौर ने बताया कि वे सुबह अस्पताल के बरामदे में बैठे थे कि अचानक एक सांड अंदर आ गया। उसे देख लोग डर गये। उन्होंने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों को भी बताया, मगर किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। फिर लोगों ने जैसे तैसे उसे समझ से काम लेते हुए मुख्य गेट द्वारा बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में कुत्ते व चूहे तो पहले ही बेधड़क इधर-उधर घूमते रहते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
