Advertisement
गेस्ट हाउस कांड का मामला 9 माह पहले ही खत्म हो गया था : शिवपाल

भदोही। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बसपा मुखिया मायावती द्वारा गेस्ट हाउस कांड के वापस लेने पर शुक्रवार को यहां कहा कि यह मामला नौ माह पहले ही कोर्ट से खत्म हो चुका है। शिवपाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह मामला नौ महीने पहले ही कोर्ट से खत्म हो चुका था। इसमें नया कुछ नहीं है। जब यह घटना हुई थी तब मैं उस समय था ही नहीं। झूठी रिपोर्ट लिखाई गई थी।"
ज्ञात हो कि गेस्टहाउस कांड में बसपा नेतृत्व ने फरवरी में ही सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर केस वापस ले लिया था। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, आजम खान समेत पार्टी के कई नेताओं को आरोपी बनाया गया था।
सूत्र बताते हैं कि जनवरी में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने मायावती से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस वापस लेने का आग्रह किया था। जिसके बाद बसपा की ओर से फरवरी में हलफनामा दाखिल कर केस वापस ले लिया गया था। हालांकि इस मामले को ज्यादा सामने नहीं आने दिया गया था।
--आईएएनएस
ज्ञात हो कि गेस्टहाउस कांड में बसपा नेतृत्व ने फरवरी में ही सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर केस वापस ले लिया था। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, आजम खान समेत पार्टी के कई नेताओं को आरोपी बनाया गया था।
सूत्र बताते हैं कि जनवरी में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने मायावती से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस वापस लेने का आग्रह किया था। जिसके बाद बसपा की ओर से फरवरी में हलफनामा दाखिल कर केस वापस ले लिया गया था। हालांकि इस मामले को ज्यादा सामने नहीं आने दिया गया था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भदोही
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
