Government official including wife murdered in UP Azamgarh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 9:04 pm
Location
Advertisement

यूपी के आजमगढ़ में पत्नी सहित सरकारी अधिकारी की हत्या

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 नवम्बर 2021 2:49 PM (IST)
यूपी के आजमगढ़ में पत्नी सहित सरकारी अधिकारी की हत्या
आजमगढ़ । आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के तिथौपुर गांव में निमार्णाधीन मकान में एक सरकारी अधिकारी और उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि दंपति को मारने के लिए एक धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। वे दोनों गांव के बाहरी इलाके में अपने निर्माणाधीन घर के अंदर सो रहे थे। यह लूट की वारदात की तरह नहीं लगता है।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, 55 वर्षीय राम नगीना का तिथौपुर गांव में पैतृक घर था और वह गांव के बाहरी इलाके में एक नया भवन बना रहे थे।

वह लोखपाल के पद पर तैनात थे और ड्यूटी के लिए मऊ जाते थे। नए घर के निर्माण की शुरूआत के साथ ही वह और उनकी पत्नी नगीना देवी रात को खाना खाने के बाद वहां सोने चले जाते थे। रविवार की रात दोनों अपनी दिनचर्या के अनुसार निर्माणाधीन भवन में पहुंचे थे।

जब वे अगली सुबह तक घर नहीं लौटे, तो उनके परिवार के सदस्य निमार्णाधीन इमारत में पहुंचे, जहां उनका शव खून से लथपथ पड़ा मिला।

हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण वहां जमा हो गए।

पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

एसपी ने कहा कि जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और कहा कि मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।

पुलिस स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है कि अपराध के पीछे का मकसद क्या है।

इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement