Gilli-danda game turned violent in UP, one dead -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 30, 2023 4:53 pm
Location
Advertisement

यूपी में हिंसक हुआ गिल्ली-डंडा का खेल, एक की मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 08 सितम्बर 2021 12:38 PM (IST)
यूपी में हिंसक हुआ गिल्ली-डंडा का खेल, एक की मौत
संभल । यूपी के संभल में बच्चों के खेल गिल्ली-डंडा ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें एक वयस्क की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घटना सोमवार शाम संभल के असमोली थाना क्षेत्र के शाहपुर दसर गांव की है।

गिल्ली-डंडा खेल रहे बच्चों के दो समूहों में इस खेल को लेकर विवाद हो गया जो उस समय हिंसक हो गया जब उनके परिवार भी इस मामले में शामिल हो गए।

अनीस और आसिम के दो परिवारों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और उनमें से एक ने गोली चला दी, जिसमें एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

मृतक की पहचान अब्दुल रजाक के रूप में हुई है। वह नमाज अदा कर घर लौट रहा था तभी उसे गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एक महिला समेत 4 घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने कहा कि रजाक के परिवार की शिकायत के आधार पर कथित तौर पर शामिल लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement