ganja seized the car carrying the young man-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 25, 2023 11:09 am
Location
Advertisement

कार सवार युवक से 75 किलो गांजा बरामद

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 दिसम्बर 2016 6:15 PM (IST)
कार सवार युवक से 75 किलो गांजा बरामद
पलवल। पलवल शहर थाना पुलिस ने सोहना मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान एक आॅल्टो कार से 74 किलो 230 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया है। पलवल शहर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि हथीन गेट चैकी इंचार्ज एएसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पलवल-सोहना मार्ग पर नाकाबंदी की थी। तभी पलवल की तरफ से एक आॅल्टो कार आई। कार का चालक पुलिस को देकर कार को लेकर वापिस पलवल की तरफ भागने लगा। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कार चालक ने अपना नाम सुंदर निवासी जैंदापुर मोहल्ला पलवल बताया। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान तीन कट्टों में करीब 75 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए माल की कीमत करीब चार लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुंदर गांजे की सप्लाई करने का काम करता है।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement