Four women killed in stampede during free saree distribution in Tamil Nadu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 31, 2023 2:19 am
Location
Advertisement

तमिलनाडु में मुफ्त साड़ी बांटने के दौरान मची भगदड़ में चार महिलाओं की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 05 फ़रवरी 2023 06:00 AM (IST)
तमिलनाडु में मुफ्त साड़ी बांटने के दौरान मची भगदड़ में चार महिलाओं की मौत
चेन्नई । तमिलनाडु के वनियामबादी में मची भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई, जहां एक निजी संगठन थाईपूयम उत्सव समारोह के तहत मुफ्त साड़ियां बांट रहा था।
पुलिस ने बताया कि जहां साड़ियां बांटी जा रही थीं, वहां करीब 1,000 महिलाएं पहुंचीं। वहां भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं घायल हो गईं।

कई महिलाओं को वनियामबाडी तालुक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनमें से चार, जो गंभीर थीं, की अस्पताल में मौत हो गई।
घायलों में कई गंभीर हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement