Advertisement
पूर्व मंत्री की पोती पर बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज

अबोहर। पूर्व पार्षद व कांग्रेस
कार्यकर्ता रवि मक्कड़ की शिकायत पर भाजपा नेत्री व पंजाब के पूर्व राजस्व
मंत्री सत्यदेव मलेठिया की पोती सरिता मलेठिया के खिलाफ बच्चे के अपहरण के
प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले फरवरी 2017 में ही
सरिता मलेठिया की शिकायत पर रवि मक्कड़ के खिलाफ भी मामला दर्ज हो चुका
है। अब वह मामला कोर्ट में है। रवि मक्कड़ पहले भाजपा में हुआ करते थे,
लेकिन गत विस चुनाव में वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
रवि मक्कड़ निवासी न्यू सूरज नगर अबोहर ने
पुलिस को शिकायत दी थी कि भाजपा के जिला आइटी सेल की पूर्व प्रधान सरिता
मलेठिया निवासी चूहड़ीवाला धन्ना उसे कई दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी। 15
फरवरी 2017 की रात को करीब आठ बजे सरिता मलेठिया ने अपने चार-पांच साथियों
के साथ मिलकर उसके भतीजे को उठाकर अपनी कार में बैठाकर ले जाने का प्रयास
किया, लोगों के शोर मचाने पर वे वहां से धमकियां देते हुए चले गए। एसपी की
अप्रूवल के बाद रवि मक्कड़ की शिकायत पर नगर थाना दो की पुलिस ने सरिता
मलेठिया अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फाजिल्का
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
