Former Haryana Home Minister Anil Vij takes a dig at Kumari Selja and Arvind Kejriwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:43 am
Location
Advertisement

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कुमारी शैलजा और अरविंद केजरीवाल पर तंज

khaskhabar.com : सोमवार, 07 अक्टूबर 2024 2:27 PM (IST)
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कुमारी शैलजा और अरविंद केजरीवाल पर तंज
चंडीगढ़। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के मुख्यमंत्री पद की रेस में होने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कुमारी शैलजा ने जितने उम्मीदवार खड़े किए थे, उनके खिलाफ रिबल खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा, "उनके सारे लोग हार गए तो किस बात पर वे दावा करेंगी?" इस बयान से अनिल विज ने शैलजा की स्थिति पर सवाल उठाया है।


विज ने अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा, यह कहते हुए कि जेल में रहते हुए उनकी दोस्ती अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ हो गई होगी, इसीलिए वे उनका गुणगान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "केजरीवाल की बातों में सच्चाई नहीं है, और यह उनकी जेल की अवधि के दौरान हुए संबंधों का परिणाम है।"

इसके अलावा, एग्जिट पोल को लेकर विज ने कांग्रेस के जीतने के दावे पर भी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा की राहुल गांधी से मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है, लेकिन असलियत तो नतीजे बताएंगे।"

अनिल विज की ये टिप्पणियां हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा कर सकती हैं, और यह दर्शाती हैं कि आगामी चुनावों के प्रति सभी दलों की निगाहें कितनी टेढ़ी हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement