Advertisement
बंगा में फ्लाई ओवर की जगह बाइपास बने, चक्का जाम किया

नवांशहर। तहसील बंगा में बन रहे एलीवेटिड
रोड -फ्लाई ओवर के रोष में बंगा शहर के दुकानदारों की बैठक
की गयी। अपनी मांगो के लेकर दुकानदारो ने 9 मार्च को बंगा शहर में रोष
प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का फैसला लिया है। इस बैठक में आप के वरिष्ठ नेता सुखदेव
सिंह भौर ने कहा की सरकारों का काम जनतां को बसाना होता है न की
उजाड़ना। जबकि बंगा में फ्लाई ओवर की जगह बाइपास बनना चाहिए जबकि खरड़
,कुराली रोपड़ नवांशहर में बाइ पास बन सकता है तो बंगा में क्यों नहीं .इस
बैठक में दुकानदारो ने स्तर पर फ्लाई ओवर को रोकने के लिए प्रशासनिक के
अधिकारियों तथा केंद्र के मंत्रियो को पत्र लिखने तथा सामूहिक हस्ताक्षर
मुहीम चलाने के लिए भी अपील की। इस मोके पर नगर कॉन्सिल बंगा के अध्यक्ष ने बंगा शहर के हित
को रखते हुए विशेष प्रस्ताव पारित करेगी ताकि इस शहर को उजड़ने से रोका जा
सके। इस मौके पर आप पार्टी के हरजोत कौर लोहटिया , कांग्रेस पार्टी के
सतनाम सिंह कैंथ ,बीजीपी नेता सुरजीत लाल ,परमजीत राय ,शिव कुमार कोड़ा ,
मनोहर लाल गाबा ,अनिल चुघ, अशोक कुमार राम के अलावा सेकड़ो शहर वासी भी
मौजूद थे।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
