Five killed as car, truck collide in Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 11:17 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में कार, ट्रक की टक्कर में 5 मरे

khaskhabar.com : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 2:27 PM (IST)
हरियाणा में कार, ट्रक की टक्कर में 5 मरे
चंडीगढ़। हरियाणा के झज्जर जिले में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिससे एक महिला और दो बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों में से चार एक ही परिवार से हैं और एक समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे। हादसा झज्जर-कोसली राजमार्ग पर हुआ। झज्जर यहां से लगभग 285 किलोमीटर दूर है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि टक्कर के बाद ट्रक लगभग 20 मीटर तक हुंडई सैंट्रो कार को घसीटता रहा। भारी मशीनरी का इस्तेमाल करके कार को ट्रक के नीचे से निकालना पड़ा।

पुलिस ने कहा कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement