Advertisement
घरेलू गैस सिलेंडरों से भरे ट्रेलर में लगी आग, मची दहशत

पाली । पाली में रविवार को एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रेलर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे और सिलेंडर हवा में उछलने लग गए। इस घटना से इलाके में दहशत सी फैल गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुनसान इलाके में हुआ, इसके चलते किसी के हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस का कहना है कि इस ट्रेलर में घरेलू गैस के सौ से ज्यादा गैस सिलेंडर भरे हुए थे। यह ट्रेलर सुमेरपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सांडेराव थाना इलाके में ट्रेलर का टायर फट गया और उसमें आग लग गई । वहीं ट्रेलर चालक और परिचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह काबू में नहीं आई ।
सूचना मिलने के बाद पुलिस दमकलों के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-162 को दोनों ही तरफ से बंद करवा दिया । बाद में एक तरफा यातायात खोला गया और आग पर काबू पाया गया।
पुलिस का कहना है कि इस ट्रेलर में घरेलू गैस के सौ से ज्यादा गैस सिलेंडर भरे हुए थे। यह ट्रेलर सुमेरपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सांडेराव थाना इलाके में ट्रेलर का टायर फट गया और उसमें आग लग गई । वहीं ट्रेलर चालक और परिचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह काबू में नहीं आई ।
सूचना मिलने के बाद पुलिस दमकलों के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-162 को दोनों ही तरफ से बंद करवा दिया । बाद में एक तरफा यातायात खोला गया और आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पाली
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
