Farmer dies of cold in UP -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 30, 2023 7:16 pm
Location
Advertisement

यूपी में किसान की ठंड से मौत

khaskhabar.com : सोमवार, 07 फ़रवरी 2022 12:03 PM (IST)
यूपी में किसान की ठंड से मौत
पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आवारा पशुओं से बचाव के लिए अपने खेत में रुके एक 60 वर्षीय किसान की ठंड से मौत होने की आशंका है। शनिवार रात किसान छोटे लाल बरखेड़ा क्षेत्र के पतरासिया गांव स्थित अपने खेत में फूस की झोपड़ी में चारपाई पर सो रहा था।

रविवार को जब उनके बेटे ने उन्हें बेहोश पाया तो उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ग्राम प्रधान हरिनंद गंगवार ने पुलिस को मौत की सूचना दी और स्थानीय प्रशासन के समक्ष मामला उठाया।

तहसीलदार देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने गांव का दौरा किया और मृतक के परिवार से मुलाकात की। हालांकि, सिंह ने मुआवजे की पेशकश की, लेकिन किसान के बेटे ने इसे लेने से इनकार कर दिया।

उन्होंने मीडिया से कहा, "हम आवारा मवेशियों की समस्याओं के बारे में शिकायत करते रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मेरे पिता जीवित होते अगर यह आवारा मवेशियों की समस्याओं को नहीं उठा रहे होते।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement