Advertisement
फरीदाबाद : लापरवाही का गड्ढा बना मासूम की मौत का कारण, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, घटना CCTV में कैद
यह घटना फरीदाबाद के तिलपत इलाके की सूरदास कॉलोनी की है, जहां शनिवार की शाम आर्यन अपने दोस्त के साथ घर के बाहर बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते आर्यन गड्ढे में भरे पानी में पत्थर फेंक रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे गड्ढे में जा गिरा। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि उसके दोस्त ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो पाया। लगभग आधे घंटे के बाद पड़ोस के एक गोताखोर युवक ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आर्यन की मौत हो चुकी थी।
आर्यन के पिता राघव ने नगर निगम और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्लांट का निर्माण कई सालों से अधूरा पड़ा है और सुरक्षा के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किए गए। इस लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई। राघव ने एमसीएफ और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि ठेकेदार और नगर निगम की लापरवाही के चलते हुई एक सुनियोजित हत्या है, क्योंकि गड्ढे के चारों ओर न तो दीवार बनाई गई थी और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम थे। पहले भी इस गड्ढे में जानवर गिर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया।
समाजसेवी बाबा राम केवल ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह गड्ढा पिछले कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। 40 फीट गहरे इस गड्ढे में पहले भी हादसे हो चुके हैं। उन्होंने नगर निगम और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर ने फोन पर बातचीत में माना कि यह घटना ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम है, और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फरीदाबाद
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement