Fake spice factory busted with acid and donkey scat in Hathras, UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2023 10:20 pm
Location
Advertisement

यूपी के हाथरस में एसिड और गधे की लीद से नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

khaskhabar.com : बुधवार, 16 दिसम्बर 2020 12:34 PM (IST)
यूपी के हाथरस में एसिड और गधे की लीद से नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
हाथरस । हाथरस पुलिस ने गधे की लीद और एसिड का इस्तेमाल कर स्थानीय ब्रांडों के मसाले बनाने वाली एक विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है। यह कारखाना नवीपुर इलाके में स्थित है और पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारा।

फैक्ट्री के मालिक अनूप वाष्र्णेय, जो हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा, "हमने कुछ स्थानीय ब्रांडों के नाम पर पैक किए जा रहे 300 किलोग्राम से अधिक नकली मसाले जब्त किए हैं।"

उन्होंने कहा कि छापे के दौरान, नकली मसाले तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई हानिकारक तत्व पाए गए, जिनमें गधे की लीद, भूसा, अखाद्य रंग और एसिड से भरे ड्रम शामिल थे।

बरामद किए गए मिलावटी मसालों में धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और गरम मसाला शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 27 से अधिक नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

वाष्र्णेय को सीआरपीसी की धारा 151 (सं™ोय अपराधों को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि वाष्र्णेय उस स्थान पर मसाला कारखाने के संचालन के लिए लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहा जहां इसे चलाया जा रहा था। वह उन ब्रांडों के लाइसेंस भी नहीं दिखा सका, जिन्हें पैक किया जा रहा था।

यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं मसाले बनाने के लिए यूनिट में तैयार की गई सामग्री शहर की अन्य इकाइयों को भी तो नहीं दी गई।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement