Fake army officer arrested for cheating in the name of army job-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 27, 2023 7:37 pm
Location
Advertisement

सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सैन्य अधिकारी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 मार्च 2023 06:10 AM (IST)
सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सैन्य अधिकारी गिरफ्तार
मेरठ, । मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर मासूम युवाओं को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरोह के एक सदस्य को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। जो पैसों की ठगी और हेराफेरी करने के लिए खुद को लेप्टीनेंट कमांडर के रूप में पेश करता था।

सहावरगेट कासगंज का अतुल माथुर (फर्जी भारतीय सेना कमांडो) को सेक्टर-113 कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एसटीएफ ने इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी के अफसरों की यूनिफार्म, स्टांप, पैड, नेम प्लेट, कैंटीन कार्ड, आर्मी कैरी बैग, कार, मोबाइल, चेकबुक, आधार कार्ड, आईकार्ड, एटीएम, आईडी कार्ड बरामद किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, ताकि उनके काम करने के तौर-तरीकों और संचालन की सीमा का पता लगाया जा सके।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement