Advertisement
चार की आत्महत्या के बाद भी कार्रवाई नहीं, बाकी ने भी दी धमकी

फरीदकोट। पिछले दिनों फरीकोट के एक परिवार का पड़ोस के साथ चलते झगडे में पुलिस
के कार्रवाई नहीं करने पर इस परिवार के चार
सदस्यों ने नहर में कूद कर अपनी जान दे दी थी। पुलिस कारवाई दौरान इनके
घर से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें कई अकाली नेताओं के नाम भी शामिल थे । पुलिस ने सुसाइड नोट की फोरेसिंक जाँच की बात कर सुसाइड नोट
में लिखे किसी भी दोषी का नाम पर कार्रवाई नहीं की। जिन छह के नाम
दर्ज थे उनमे से भी सिर्फ पांच को ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस के
आश्वासन देने के बाद ही मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10
लाख का मुआवजे का भी एलान किया था।
आज इस परिवार के बाकी सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा के उन्हें अभी तक इन्साफ नहीं मिला । अगर पुलिस ने सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे भी आत्मदाह भी करेगे। .इस मामले में पीडि़त की बेटी राजपाल कौर ने कहा के उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिला। पुलिस हम पर राजनीनामे के लिए दबाव डाल रही है। उसने कहा कि हमे इंसाफ नहीं मिला तो मिलना चाहिए नहीं तो हम धरने पर बेठेगे और अगर फिर भी पुलिस कोई करवाई नहीं करती तो हमें मजबूरन आत्मदाह करना पड़ेगा । एक मृतक के भांजे हरप्रीत ने कहा कि अभी तक दोषियों के खिलाफ करवाई करने से कतरा रही है।
आज इस परिवार के बाकी सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा के उन्हें अभी तक इन्साफ नहीं मिला । अगर पुलिस ने सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे भी आत्मदाह भी करेगे। .इस मामले में पीडि़त की बेटी राजपाल कौर ने कहा के उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिला। पुलिस हम पर राजनीनामे के लिए दबाव डाल रही है। उसने कहा कि हमे इंसाफ नहीं मिला तो मिलना चाहिए नहीं तो हम धरने पर बेठेगे और अगर फिर भी पुलिस कोई करवाई नहीं करती तो हमें मजबूरन आत्मदाह करना पड़ेगा । एक मृतक के भांजे हरप्रीत ने कहा कि अभी तक दोषियों के खिलाफ करवाई करने से कतरा रही है।
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
