करौली। जिले के हजारीपुरा गांव के राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय के आठ विद्यार्थियों को गोद लेकर एक अध्यापक ने अनूठी मिसाल पेश की है। अध्यापक शांतनु पाराशर ने विद्यालय के विद्यार्थियो को गोद लेकर उनके शिक्षण व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। विद्यालय के अभिषेक चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, अनुप्रिया जादौन, दीपेंद्र, शिवानी, प्रियंका वैरबा, अश्विनी चतुर्वेदी को शिक्षक ने गोद लिया गया है। इस अवसर पर गोद लिए गए विद्यार्थियो को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इन विद्यार्थियों की वर्षभर की पढ़ाई का खर्चा अध्यापक शांतनु पाराशर वहन करेंगे। शिक्षक की ओर से गोद लिए गए बच्चों को लेकर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है।