ED summoned Robert Vadra in bikaner land deal case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 27, 2023 8:52 pm
Location
Advertisement

ED ने बीकानेर लैंड डील केस में वाड्रा के खिलाफ जारी किया समन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 30 नवम्बर 2018 2:33 PM (IST)
ED ने बीकानेर लैंड डील केस में वाड्रा के खिलाफ जारी किया समन
बीकानेर/नई दिल्ली। बीकानेर लैंड डील मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। वैसे यह समन इस महीने की शुरुआत में ही जारी कर दिया गया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं करने पर दुबारा जारी किया गया है। ईडी ने सितंबर 2015 में राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे के मामले को लेकर केस दर्ज किया था। ईडी 360 एकड़ जमीन सौदे की जांच कर रहा है।

वाड्रा ने यह जमीन कोलायत इलाके में खरीदी थी, लेकिन बाद में बेच दी। जमीन को गलत तरीके से निजी क्षेत्र में देने के आरोप पर राजस्थान सरकार इस सौदे को पहले ही रद्द कर चुकी है। हालांकि आरोपियों में वाड्रा का नाम नहीं है, लेकिन उनकी कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी का नाम है, जिसने जमीन खरीदी और बाद में बेची थी। ईडी कंपनी के लेन-देन की जांच करेगा। इस बीच वाड्रा ने फेसबुक पर सफाई दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement