Dumpar crushes three students, dies on the spot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 9:26 pm
Location
Advertisement

डंपर ने तीन छात्रों को कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा

khaskhabar.com : बुधवार, 03 मई 2017 2:20 PM (IST)
डंपर ने तीन छात्रों को कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा
चरखी दादरी। जिले के गांव इमलोटा में एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन छात्रों को कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्‍साए लोगों ने दिल्‍ली-चरखी दादरी रोड को जाम कर दिया है।

बताया जाता है कि तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक बाइक सवार को पीछे से टक्‍कर मारी और इसके बाद बस स्‍टैंड के पास खड़े तीन छात्रों को कचल दिया। डंपर ने रोड किनारे खड़े हुए तीन युवकों को रोंदते हुए जलघर की दीवार से जा टकराया। इस हादसे में तीनों युवक डंपर व दीवार के बीच जा फंसे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक गांव इमलोटा के रहनेवाले हैं और इनमें दो भाई शामिल हैं।

गांव इमलोटा निवासी 12वीं कक्षा का टींकू व उसका छोटा भाई 10वीं कक्षा का छात्र मनोज अपने साथी 12वीं कक्षा के छात्र मोनू के साथ रोड किनारे खड़े हुए थे। इसी दौरान दिल्ली से दादरी की ओर तेज गति से आ रहे डंपर ने रोड पर एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दूर जा पड़ा। टक्कर लगते ही डंपर चालक संतुलन खो बैठा और डंपर रोड किनारे खड़े तीनों युवकों को रौंदते हुए जलघर की दीवार से जा टकराया। डंपर चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement